top of page

Admission & Fee

Explore the various services offered at Government Degree Collage, Pachwas to support students in their academic journey. Get details on course fees, admission process, and refund policy.

for Prospectus

Clic Here

for fee structure

​प्रवेश प्रक्रिया

  1. महाविद्यालय में प्रवेश के लिए निर्धारित आवेदन प्रपत्र पर आवेदन करना होगा, जो प्राचार्य कार्यालय से निर्धारित शुल्क देकर प्राप्त किया जा सकता है। आवेदन-पत्र निर्धारित अन्तिम तिथि तक समस्त संलग्नकों सहित जमा करना अनिवार्य होगा।

  2. महाविद्यालय में प्रवेश अभ्यर्थियों के योग्यता-क्रम एवं साक्षात्कार के आधार पर महाविद्यालय / विश्वविद्यालय / उ.प्र. शासन द्वारा निर्धारित नियमों के अनुरूप ही किया जायेगा।

  3. पीएचडी का प्रवेश विश्वविद्यालय के मानकों एवं नियमों के अनुसार होगा । 


आवेदन-पत्र के साथ सलग्नकों की सूची

1. हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट परीक्षा अंक तालिका एवं प्रमाण-पत्र (छाया प्रति) ।

2. चरित्र प्रमाण-पत्र एवं स्थानान्तरण प्रमाण-पत्र (मूल प्रति)।
3. आधार कार्ड (छाया प्रति)।
4. जाति प्रमाण-पत्र (छाया प्रति)।
5. एन.सी.सी./एन.एस.एस./क्रीडा प्रमाण-पत्र (छाया प्रति)।
6. स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी/सैनिक/ महाविद्यालय / निदेशालय में कार्यरत कर्मचारी के आश्रित होने सम्बन्धी प्रमाण-पत्र (छाया प्रति)।
7. पासपोर्ट साइज के 03 फोटोग्राफ (इनमें से 01 आवेदन पत्र पर चिपकाया जाए । 
8. आय प्रमाण-पत्र (अभ्यर्थी के पिता/ संरक्षक के नाम पर निर्गत) (छाया प्रति)।
9. यदि अभ्यर्थी ने अन्तिम परीक्षा व्यक्तिगत रूप से उत्तीर्ण की है तो किसी राजपत्रित अधिकारी, सांसद, विधायक अथवा विधान परिषद के सदस्य द्वारा प्रदत्त चरित्र प्रमाण-पत्र। (मूल प्रति)

नोट : प्रवेशार्थी को उपरोक्त समी अभिप्रमाणित संलग्नकों की मूल प्रति प्रवेश साक्षात्कार के समय प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा।


प्रवेश सम्बन्धी सामान्य अर्हताएँ / नियम :

1. स्नातक (बी.ए.-प्रथम वर्ष प्रथम सेमेस्टर) में प्रवेश हेतु प्रार्थी को किसी विधिमान्य बोर्ड से 10+2/इंटरमीडिएट परीक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है। प्रवेश हेतु श्रेष्ठता क्रम का निर्धारण अभ्यर्थी के 10+2 स्तर पर प्राप्त अंकों के आधार पर किया जायेगा। शिक्षावधि में अन्तराल होने की स्थिति में 5 प्रतिशत प्रतिवर्ष की कटौती प्राप्तांक से कर दी जायेगी।
2. आरक्षण का लाभ प्राप्त करने के लिए प्रवेशार्थियों द्वारा संबंधित प्रमाण पत्र, आवेदन के साथ जमा करना अनिवार्य होगा।
3. शासन के निर्देशानुसार अनुसूचित जाति/जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग को आरक्षण की सुविधा एवं न्यूनतम अर्हता में शिथिलता प्रदान की जायेगी।
4. राष्ट्रीय स्तर, राज्य स्तर, अन्तर्विश्वविद्यालयीय स्तर के खिलाड़ियों एवं एन.सी.सी. कैडेट्स को प्रमाण-पत्र संलग्न किए जाने पर ही योग्यताक्रम निर्धारण में नियमानुसार अधिभार देय होगा।
5. साक्षात्कार के समय समस्त मूल प्रमाण-पत्र प्रवेश समिति के समक्ष प्रस्तुत करना होगा।
6. प्रवेश हेतु स्वीकृत अभ्यर्थियों को निर्धारित तिथि तक शुल्क जमा करना अनिवार्य होगा, अन्यथा प्रवेश निरस्त माना जायेगा।
7. इण्टरमीडिएट / स्नातक परीक्षा के उपरान्त व्यवधान की दशा में अन्यत्र शिक्षा ग्रहण न करने का शपथ-पत्र प्रस्तुत करना होगा।
8. अपूर्ण आवेदन अस्वीकृत कर दिये जायेंगे। प्रवेश हेतु साक्षात्कार के लिए कोई यात्रा भत्ता आदि देय नहीं होगा।

Fee refund Policy

सम्पूर्ण शुल्क निर्धारित तिथि तक कार्यालय में प्रवेश के समय जमा करना होगा। आवश्यकतानुसार नये शुल्क लगाने, पुराने किसी शुल्क को समाप्त करने अथवा किसी राजाज्ञा या विश्वविद्यालय की ओर से शुल्क में हुए संशोधन के अनुसार शुल्क दरों में परिवर्तन का अधिकार प्राचार्य का होगा।

नोट :
1. शुल्क जमा करने के पश्चात् किसी भी दशा में वापस नहीं किया जाएगा।
2. यदि शुल्क में कोई परिवर्तन राज्य सरकार/विश्वविद्यालय द्वारा किया जाता है तो उसका समावेशन / समायोजन प्रवेश के उपरान्त भी महाविद्यालय द्वारा किया जा सकेगा।

bottom of page